डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) से आए दिन गैंगस्टरों दवरा व्यापारियों से फिरौती मांगने के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है। खबर है कि पंजाब में ज्वैलर को गैंगस्टर ने धमकी देकर 1 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की है।
एक करोड़ की फिरौती
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला लुधियाना (Ludhiana) में एक ज्वैलरी कारोबारी से गैंगस्टर द्वारा एक करोड़ की फिरौती की मांग की गई है। मामला लुधियाना के थाना डिवीजन नंबर-7 का है यहां एक ग्रुप ने व्हाट्सएप कॉल कर शहर के एक ज्वैलरी कारोबारी से एक करोड़ की फिरौती की मांग की है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
वहीं पैसे न देने पर जान से मारने की धमकियां दी है। पीड़ित का नाम सचिन वर्मा है जिसका ताजपुर रोड और राहों रोड पर गोल्ड ज्वैलरी का कारोबार है। सचिन ने बताया कि 4 दिसंबर 2025 को उसके व्हाट्सएप नंबर पर एक कॉल आईॉ जोकि विदेशी नंबर से थी।
थाने में शिकायत दर्ज
वहीं कॉल करने वाले ने खुद को अमृत दालम ग्रुप का सदस्य बताते हुए एक करोड़ रुपए की मांग की। उसने धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो उसे जान से मार दिया जाएगा। सचिन ने इस मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करनी शुरू कर दी है।







