डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम की तीन दशकों से चली आ रही मांग आज एक बड़ी कामयाबी के तौर पर पूरी हुई है। लोकल गवर्नमेंट डिपार्टमेंट ने शहर के सफाई सिस्टम को मज़बूत करने के लिए 1196 नई भर्तियों को मंज़ूरी दे दी है। शहर की सीमा में आबादी बढ़ने के बावजूद सालों से ह्यूमन रिसोर्स की कमी थी। नई मंज़ूरी के तहत सफाई सेवकों, सीवरमैन, मालियाँ और फिटर कुली जैसी कैटेगरी में खाली पोस्ट भरी जाएंगी, जिससे निगम की ज़मीनी ताकत बहुत मज़बूत होगी।
जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने इस प्रोसेस को आगे बढ़ाने में अहम और लगातार भूमिका निभाई। इस मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने चंडीगढ़ में कई मीटिंग कीं और लगातार फ़ॉलो-अप करते रहे। उनके साथ मेयर वनीत धीर, सफाई यूनियन पंजाब के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल और निगम कमिश्नर सदीप ऋषि ने भी डॉक्यूमेंटेशन और एडमिनिस्ट्रेटिव प्रोसेस में हिस्सा लिया, जिसके बाद लोकल गवर्नमेंट मिनिस्टर डॉ. रवजोत सिंह ने ऑफिशियल अप्रूवल जारी किया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
मेयर वनीत धीर ने कहा कि यह फैसला जालंधर (Jalandhar) के लिए बहुत ज़रूरी है और निगम को लंबे समय से ज़रूरी रिसोर्स दिए जा रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि नितिन कोहली की कड़ी मेहनत और लगातार फॉलो-अप इस अप्रूवल को लाने की सबसे बड़ी वजहें थीं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसका सीधा फायदा शहर की गलियों, बाज़ारों और वार्डों में सफाई सिस्टम में सुधार के रूप में दिखेगा।

दूसरी ओर, नितिन कोहली ने कहा कि उनका लक्ष्य जालंधर को एक साफ़, बेहतर और मॉडर्न शहर बनाना है। 1196 कर्मचारियों की भर्ती से सफाई के काम में तेज़ी आएगी, सीवेज मैनेजमेंट बेहतर होगा और शहर की सुंदरता में बड़ा सुधार दिखेगा। उन्होंने कहा कि वह शहर के विकास और सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे। नितिन कोहली ने कहा कि यह ऐतिहासिक मंज़ूरी मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी सरकार की दूर की सोच और लगातार मदद का नतीजा है।
सरकार हमेशा लोगों के साथ
उन्होंने कहा कि यह सरकार हमेशा लोगों के साथ है और जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देती है। लोगों की भलाई और शहर के विकास के लिए उठाए गए ऐसे कदम इस बात का सबूत हैं कि यह पंजाब की सबसे अच्छी सरकारों में से एक है। उन्होंने आगे कहा कि 1196 सफ़ाई कर्मचारियों की भर्ती जैसी ज़रूरी कोशिशें इसी लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई सोच और लीडरशिप की वजह से मुमकिन हो पाई हैं, और जालंधर अब एक साफ़, सेहतमंद और अच्छे से मैनेज किया जाने वाला शहर बनने की तरफ तेज़ी से बढ़ रहा है।







