DIPS News: डिप्स स्कूल बेगोवाल: कॉफी मीट में चमकी गुणवत्ता और विश्वास की पहचान

Daily Samvad
2 Min Read
Dips School Begowal

डेली संवाद, जालंधर। DIPS News: डिप्स स्कूल बेगोवाल में आयोजित कॉफी मीट ने क्षेत्र के सरपंचों और गणमान्य व्यक्तियों को स्कूल की उत्कृष्ट शिक्षा, आधुनिक माहौल और मूल्य-आधारित सीख की प्रभावशाली झलक दिखाई।

ये रहे उपस्थिति

सम्मानित सरपंच श्री रशपाल सिंह (जैड), श्री जसविंदर सिंह (बस्सी), श्री जसविंदर सिंह (लम्मे), श्री बिकर सिंह (आवां), श्री किशन सिंह (टांडी) और श्री जगतार सिंह (नाडाली) की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।

ह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

फ्लोरल वेलकम, स्कूल सॉन्ग और शबद गायन के बाद प्रिंसिपल दीप्टि कौल ने डिप्स बेगोवाल की उपलब्धियाँ और गुणवत्ता-युक्त शिक्षा के प्रति समर्पण साझा किया। यंग साइंटिस्ट्स की एग्जीबिशन और डॉ. बिनॉक्स एक्ट ने अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Dips School Begowal
Dips School Begowal

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ

एमडी तरविंदर सिंह, सीएओ रमनीक सिंह और सीएओ जशन सिंह एवं डायरेक्टर केके हांडू ने संयुक्त रूप से कहा कि डिप्स बेगोवाल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन, नवाचार और मजबूत मूल्यों का प्रतीक है। यहाँ प्रत्येक बच्चे को सुरक्षित, प्रेरक और प्रगतिशील माहौल मिलता है जहाँ वे सिर्फ सीखते नहीं, बल्कि आत्मविश्वास के साथ ऊँची उड़ान भरते हैं।

कार्यक्रम का समापन वोट ऑफ थैंक्स और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। यह कॉफी मीट डिप्स स्कूल बेगोवाल की उत्कृष्ट शिक्षण गुणवत्ता और समुदाय के प्रति उसकी मजबूत प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण बनी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *