डेली संवाद, गोवा। Goa News: Fire At Goa Nightclub Caused By Cylinder Blast Live Update – देश के फेमस टूरिस्ट इलाके गोवा (Goa) से बुरी खबर है। गोवा पर्यटन प्रमुख क्षेत्र अरपोरा (Arpora nightclub fire) में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। नाइट क्लब में हुए सिलेंडर ब्लास्ट की घटना में 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
गोवा (Goa) में हुए इस हादसे में मरने वालों में 4 टूरिस्ट, 14 क्लब स्टाफ शामिल हैं, वहीं 7 शवों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। हादसा शनिवार देर रात करीब 12 बजे उस समय हुआ जब क्लब में भीड़ सामान्य दिनों की तरह मौजूद थी और म्यूजिक नाइट चल रही थी।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस और दमकल विभाग के शुरुआती इनपुट के अनुसार हादसा ग्राउंड फ्लोर स्थित किचन में लगे गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि कुछ ही सेकंड में आग तेजी से क्लब के बाकी हिस्सों में फैल गई। कांच टूटने, लकड़ी जलने और इलेक्ट्रिक वायरिंग में शार्ट सर्किट होने से आग और भड़कती चली गई।
धुएं और आग के कारण क्लब के भीतर अफरा-तफरी मच गई। कई लोग बाहर निकलने की कोशिश में घायल हो गए, जबकि कुछ धुएं के कारण बेहोश पाए गए। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर काबू पाने में काफी समय लग गया क्योंकि आग तेजी से फैल चुकी थी।

फायर ब्रिगेड की चुनौती
दमकल टीम ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह नियंत्रित किया। आग बुझाने के बाद अंदर से 25 शव बरामद किए गए। अधिकांश शव किचन और उसके आसपास के क्षेत्र में मिले, जिससे स्पष्ट होता है कि आग की शुरुआत वहीं से हुई थी। कुछ शव सीढ़ियों पर पाए गए, जो यह दर्शाते हैं कि भागने के दौरान उन्हें धुएं और आग ने घेर लिया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि मरने वालों में अधिकांश क्लब के कर्मचारी थे, जो हादसे के समय किचन या सर्विस एरिया में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आग की दिशा और फैलाव से यह स्पष्ट है कि ब्लास्ट ने पलभर में पूरे क्लब को अपनी चपेट में ले लिया।
CM प्रमोद सावंत क्या बोले?
घटना की जानकारी मिलते ही गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत और स्थानीय विधायक माइकल लोबो तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को तेज कार्रवाई के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि हादसा अत्यंत दुखद है और राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक 3 लोगों की मौत आग से जलने से हुई, जबकि बाकी की मौत दम घुटने के कारण हुई।

X पर किया पोस्ट
CM सावंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, “आज का दिन गोवा के लिए बेहद दुखद है। अरपोरा में लगी भीषण आग में 23 लोगों की जान गई है।
मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। प्रशासन को तत्काल और विस्तृत जांच का आदेश दिया गया है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
फायर सेफ्टी नियमों की खुली पोल
शुरुआती जांच में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, नाइट क्लब में कई फायर सेफ्टी नॉर्म्स का पालन नहीं किया गया था। न तो वहां पर्याप्त फायर एक्सटिंग्विशर थे और न ही इमरजेंसी एग्जिट का सही प्रबंधन। क्लब में लगी आग ने कुछ ही मिनटों में प्रबंधन की लापरवाही को उजागर कर दिया।
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और फोरेंसिक (FSL) टीम आग की वास्तविक वजह की जांच में जुटी है। टीम यह पता लगाएगी कि क्या गैस पाइपलाइन में लीक था या सिलेंडर में कोई तकनीकी खराबी थी। साथ ही इलेक्ट्रिकल सिस्टम की जांच भी की जा रही है ताकि यह समझा जा सके कि कहीं शॉर्ट सर्किट ने आग को और बढ़ावा तो नहीं दिया।
लोगों में भारी गुस्सा
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है। उनका कहना है कि अरपोरा और आसपास के पर्यटन क्षेत्रों में कई क्लब बिना पर्याप्त सुरक्षा मानकों के संचालित हो रहे हैं। इस घटना ने प्रशासन और पुलिस की मॉनिटरिंग को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है।
पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का मानना है कि ऐसी लापरवाही गोवा की पर्यटन छवि को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकती है। हादसे के बाद कई टूरिस्ट भी दहशत में दिखाई दिए और सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं।
अवैध क्लब से हादसे
अरपोरा का यह हादसा सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि चेतावनी है कि सुरक्षा से समझौता कितना भारी पड़ सकता है। 25 परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, और कई अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं।
सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इस घटना के बाद गोवा के क्लब और पब सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करेंगे? यह हादसा एक बार फिर याद दिलाता है कि लापरवाही की आग सिर्फ इमारतें नहीं, बल्कि इंसानी जिंदगियां भी छीन लेती है।






