Jalandhar: जालंधर बस स्टैंड बना देह व्यापार का अड्डा, रात को सक्रिय गैंग का खुलासा

Jalandhar में रात के बाद बस स्टैंड के बाहरी क्षेत्रों का माहौल रेड लाइट जोन में बदल जाता है। यहां महिलाओं और उनके साथियों का एक गिरोह सक्रिय हो जाता है, जो सड़क पर खुलेआम सौदेबाजी करते हुए दिखाई देता है।

Daily Samvad
4 Min Read
Sex racket Busted
Highlights
  • जालंधर बस स्टैंड पर खुलेआम देह व्यापार
  • रात होते ही सक्रिय हो जाता है गिरोह
  • धंधे में ई-रिक्शा चालक भी शामिल

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar: शहर के बस स्टैंड क्षेत्र से देर रात संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिलने का सिलसिला जारी है। स्थानीय लोगों और यात्रियों का दावा है कि अंधेरा होने के बाद इलाके में कुछ गिरोह सक्रिय हो जाते हैं, जिन पर अवैध देह व्यापार से जुड़ी गतिविधियों में शामिल है।

सौदेबाजी का वीडियो सामने आया

जालंधर (Jalandhar) में रात 9 बजे के बाद बस स्टैंड के बाहरी क्षेत्रों का माहौल रेड लाइट जोन में बदल जाता है। यहां महिलाओं और उनके साथियों का एक गिरोह सक्रिय हो जाता है, जो सड़क पर खुलेआम सौदेबाजी करते हुए दिखाई देता है। इस दौरान झांसा देकर लूटपाट की आशंका भी बढ़ जाती है।

video

हाल ही में सौदेबाजी का एक वीडियो सामने आया है, जिसने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच में पता चला है कि बस स्टैंड पर देर रात भी बड़ी संख्या में यात्री मौजूद रहते हैं। इसके बावजूद गिरोह बिना किसी डर के सक्रिय रहता है। सबसे हैरानी की बात यह है कि जिस स्थान पर यह गतिविधियां हो रही हैं, वहां से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी स्थित है, लेकिन इसके बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं।

रात में नरिंदर सिनेमा के पास भी रेड लाइट जोन

रात करीब 10:30 बजे नरिंदर सिनेमा के पास स्थित गली में तीन महिलाओं को देखा गया। उनके साथ दो कारें और एक बाइक सवार युवक खड़े थे। जैसे ही कोई व्यक्ति कार रोकता, एक महिला नजदीक आकर बातचीत शुरू कर देती। एक महिला ने कहा साहब टेंशन ना लो, होटल में चलो… किसी को आधार कार्ड नहीं चाहिए।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

रात 11 बजे के करीब बस स्टैंड फ्लाईओवर के नीचे आरटीओ ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के पास भी इसी तरह की कई महिलाएं पुरुषों के साथ सौदेबाजी करती दिखीं। पास मौजूद एक दुकान में काम करने वाले युवक ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया कि यह गतिविधियां रोज होती हैं। उन्होंने कहा शिकायत करने से डर लगता है, इनके नशेड़ी साथी हमला कर सकते हैं।

Jalandhar Bus Stand
Jalandhar Bus Stand

इस काम में ई-रिक्शा ड्राइवर भी शामिल

नाम न लिखने की शर्त पर स्थानीय लोगों ने कहा कि इस गंदे धंधे में कुछ ई-रिक्शा ड्राइवर भी शामिल बताए जाते हैं। पुलिस वाहन आते ही महिलाएं ई-रिक्शा में बैठकर यात्री बन जाती हैं।

पुलिस के जाने के बाद फिर वही गतिविधि शुरू हो जाती है। स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द सख्त कार्रवाई करेगा ताकि बस स्टैंड और आसपास का इलाका सुरक्षित और शर्मिंदगी से मुक्त हो सके।

चौकी प्रभारी बोले- जांच करेंगे

इस बारे में बस स्टैड पुलिस चौकी के प्रभारी से बात की, तो उन्होंने बताया कि उनके ध्यान मामला आ गया है। इसकी जांच करेंगे, अगर कोई गलत काम होता हुआ मिला, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *