Jalandhar: जालंधर में भयानक अग्निकांड, मशहूर स्वीट शॉप जलकर खाक; लाखों का नुकसान

जालंधर के आदर्श नगर रोड पर स्थित न्यू लक्ष्मी स्वीट में सुबह आग लग गई। इस घटना में पूरी दुकान और अंदर रखा सामान जल गया।

Daily Samvad
3 Min Read
Fire breaks out at Laxmi Sweet Shop in Jalandhar
Highlights
  • आदर्श नगर की मशहूर स्वीट शॉप जलकर खाक
  • संडे को पूड़ी खाने आते हैं लोग
  • दमकल विभाग की देरी से पहुंची टीम

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar: पंजाब के जिले जालंधर में आज सुबह सुबह भयानक अग्निकांड हो गया। दरअसल, जालंधर के न्यू लक्ष्मी स्वीट में सुबह साढ़े 6 बजे आग लग गई। इस घटना में पूरी दुकान और अंदर रखा सामान जल गया।

दुकानदार ने बताया

दुकान के मालिक अंकुश ने बताया कि जालंधर (Jalandhar) में आदर्श नगर रोड पर स्थित उनकी दुकान से सुबह गुजर रहे दूध विक्रेता ने धुआं निकलते देखा और उन्हें सूचित किया। दुकान पहुंचे तो आग हल्की थी। सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आग फैल चुकी थी और पूरी दुकान का सामान जलकर नष्ट हो गया।

Ankush, son of the owner of New Laxmi Sweet Shop, reports the incident
Ankush, son of the owner of New Laxmi Sweet Shop, reports the incident

दुकानदार अंकुश ने आगे बताते हुए कहा कि जैसे ही साढ़े 6 बजे आग लगने की सूचना मिली तो तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आधे घंटे बाद पहुंचे, जबकि फायर ब्रिगेड दफ्तर की दूरी यहां से 1 किलोमीटर भी नहीं है। इससे पहले उसने आग बुझाने वाले सिलेंडर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ज्यादा भड़क गई।

संडे वाले दिन नाश्ते की करनी थी तैयारी

अंकुश ने बताया कि 15 से 20 मिनट के अंदर आग बहुत ज्यादा भड़क गई। आग की लपटें दुकान के बाहर रोड तक आने लगीं। आस-पास के लोगों और उसने खुद पानी डालकर आग को काबू करने की कोशिश की, लेकिन पास नहीं जाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

अंकुश के अनुसार, उनकी पूड़ी की दुकान है। संडे वाले दिन यहां नाश्ता करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। रात को नाश्ते की तैयारी करके सोए थे। दही जमने के लिए रखा था, वो सारा आग के चलते काला पड़ गया। पूड़ी बनाने के लिए गूंथा गाया आटा और दुकान के अंदर रखी कनफेक्शनरी आइटम्स जल गईं।

Bakery items burned inside the shop
Bakery items burned inside the shop

शार्ट सर्किट होने का शक

अंकुश ने बताया कि बेशक उनका कारोबार यहां सबसे अच्छा चल रहा है, लेकिन उन्हें किसी शरारती तत्व पर शक नहीं है। आग लगने का कारण अभी तक शार्ट सर्किट लग रहा है।

बिजली विभाग को भी आग लगने की सूचना दी गई थी, वो तारों के कनेक्शन काट गए हैं। अपने तौर पर जांच भी कर रहे हैं। आग कैसे लगी होगी, इसका कारण पूरी जांच के बाद ही पता चल पाएगा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *