Jalandhar News: जालंधर में स्टे-डॉग्स की नसबंदी पूरी, प्रशासन ने बेसहारा पशु पकड़ने की मुहिम तेज की

जालंधर प्रशासन ने शहर में बढ़ती स्टे-डॉग जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए अब तक 1,000 से अधिक कुत्तों की नसबंदी कर दी है।

Daily Samvad
4 Min Read
Dogs
Highlights
  • 1,000 से अधिक कुत्तों की नसबंदी पूरी
  • धुंध से पहले बेसहारा पशु भी पकड़े जा रहे
  • हेल्पलाइन नंबर जारी

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर प्रशासन ने शहर में बढ़ती स्टे-डॉग जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए अब तक 1,000 से अधिक कुत्तों की नसबंदी कर दी है। डीसी के निर्देश पर सर्दियों की धुंध से पहले बेसहारा पशुओं को पकड़ने की विशेष मुहिम संचालित की जा रही है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके।

अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा- DC

एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) कार्यक्रम के तहत वार्ड नंबर 10 और 11 में अब तक 1,017 से अधिक कुत्तों की नसबंदी की जा चुकी है। यह कदम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उठाया गया, ताकि शहर की गलियों में लावारिस कुत्तों से होने वाली परेशानियों और काटने की घटनाओं को रोका जा सके।

Himanshu Aggarwal IAS
Himanshu Aggarwal IAS

जालंधर (Jalandhar) डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल (DC Himanshu Aggarwal) ने सोसाइटी फॉर प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स के सदस्यों के साथ बैठक कर अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य लोगों को लावारिस जानवरों के डर से मुक्त करना है। पूरे शहर में स्टेप-बाय-स्टेप इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।

70 के करीब बेसहारा पशु भी सड़कों से हटाए

डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि 2 वार्डों में सफलता के बाद अब नसबंदी अभियान वार्ड-8 और 9 में शुरू किया जा रहा है। प्रशासन का टारगेट है कि स्ट्रे डॉग्स की संख्या को नियंत्रित किया जा सके। इस अभियान को हर वार्ड में लेकर जाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

डीसी ने बताया कि लावारिस कुत्तों की नसबंदी के साथ-साथ शहर की सड़कों से बेसहारा पशुओं को गौशालाओं में भेजा गया है। डीसी ने बताया कि पिछले दो महीनों में 70 से अधिक लावारिस पशुओं को शहर की सड़कों से हटाया गया है। सर्दियों में धुंध के कारण बेसहारा पशु एक्सीडेंट का कारण बनते हैं।

DC बोले- किसान न छोड़ें पशु

डीसी डॉ. अग्रवाल ने डेयरी फार्मर्स और किसानों से अपील की है कि वे पशुओं को लावारिस रोड पर न छोड़ें। इससे किसी की जान जा सकती है। पशु को गोशाला में ही सौंपा जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसान और डेयरी फार्मर भी इस मुहिम में भाग लें।

cow

उन्होंने कहा कि किसान सड़कों पर बेसहारा पशुओं को छोड़ने के बजाय उन्हें प्रशासन द्वारा संचालित गौशालाओं में सौंप दें, ताकि इन पशुओं का बेहतर ध्यान रखा जा सके।

हेल्पलाइन नंबर जारी

डीसी डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी करतारपुर में नई गोशाला के पेंडिंग कामों को जल्द से जल्द निपटाएं। उन्होंने कनियान कलां गोशाला को बड़ा करने के काम में भी तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि अधिक पशुओं को इनमें रखा जा सके।

इस मौके पर जालंधर के डीसी डॉ. अग्रवाल ने बताया कि बेसहारा पशुओं से संबंधित मुद्दों पर जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन 96462–22555 नंबर जारी किया है। कोई भी व्यक्ति इस पर शिकायत कर सकता है। लोगों की शिकायत का तुरंत समाधान किया जाएगा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *