डेली संवाद, जालंधर। Punjab: राजनीती से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पूर्व विधायक निर्मल सिंह निम्मा (Nirmal Singh Nimma) कांग्रेस को अलविदा कहते हुए BSP में शामिल हो गए हैं।
पार्टियों को लगातार बड़े झटके
साहिब श्री कांशी राम जी के जन्मदिवस पर 9 मार्च को बसपा के स्टेट प्रधान एवं चंडीगढ़ के इंचार्ज डा. अवतार सिंह करीमपुरी द्वारा शुरू की गई बसपा की पंजाब संभालो मुहिम द्वारा पंजाब की आज की तक की सबसे झूठी सत्ताधारी पार्टी आप समेत अन्य विरोधी पार्टियों को लगातार बड़े झटके दिए जा रहे है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
इसी के तहत शनिवार को विधानसभा हलका भदौड़ के पूर्व विधायक निर्मल सिंह निम्मा (Nirmal Singh Nimma) अपने सैंकड़े साथियों समेत कांग्रेस (Congress) को अलविदा कहते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हो गए हैं।

BSP की पंजाब संभालो मुहिम को और बल मिला
बसपा में शामिल होने पर पूर्व विधायक निम्मा का डा. अवतार सिंह करीमपुरी द्वारा बाबा साहिब डा. भीम राव अम्बेेडकर जी के महा प्री-निर्वाण दिवस पर बरनाला में आयोजित एक विशाल समारोह में स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि निम्मा के बसपा में शामिल होने से बसपा की पंजाब संभालो मुहिम को और बल मिला है।






