डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (8 दिसंबर) को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का दौर जारी है। चांदी का दाम आज यानी 8 दिसंबर को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 1 किलो चांदी का दाम 900 रुपए चढ़कर 1,79,110 रुपए के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। बता दे कि इससे पहले चांदी की कीमत 1,78,210 रुपए प्रति किलोग्राम थी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
वहीं सोने के दाम में भी आज तेजी है। 10 ग्राम सोना 99 रुपए महंगा होकर 1,28,691 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोना 1,28,592 रुपए का था। बीते कारोबारी हफ्ते में सोना 2,001 रुपए और चांदी 13,851 रुपए महंगी हुई है।
IBJA की सोने की कीमतों में 3% GST, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होता इसलिए अलग-अलग शहरों के रेट्स अलग-अलग होते हैं। पंजाब नेशनल बैंक समेत कई बैंक गोल्ड लोन रेट तय करने के लिए इन कीमतों का इस्तेमाल करते हैं।






