डेली संवाद, लुधियाना। Holiday Cancelled: पंजाब (Punjab) में पुलिस अधिकारीयों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव को देखते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है।
पुलिस कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल
बता दे कि रविवार को जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके लिए प्रशासन की तरफ से कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी को देखते हुए पंजाब के जिला लुधियाना (Ludhiana) में पुलिस कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
लुधियाना पुलिस कमिश्नर ऑफिस की तरफ से जारी आदेशों में कहा गया है कि जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति और चुनाव से जुड़ी ड्यूटी को ध्यान में रखते हुए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं।

जिसके चलते पुलिस कमिश्नरेट लुधियाना के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सभी तरह की छुट्टियों पर तुरंत रोक लगाई जाती है। बता दे कि 14 दिसंबर यानी रविवार को वोटिंग होगी और 17 दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।






