डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, खंबरा में एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। यह साल के सबसे पसंदीदा इवेंट्स में से एक था।
साल के सबसे पसंदीदा इवेंट्स में से एक
यह स्टूडेंट्स के लिए एक्टिविटीज़ में हिस्सा लेने और टीम वर्क और सहयोग के महत्व को सीखने का दिन था। इस इवेंट में पिक द ऑब्जेक्ट, साइकिल रेस, सिंपल रेस, कोन रेस, डक रेस, हर्डल रेस, स्किपिंग, नॉट ओपन रेस, बुक बैलेंस रेस, बैलून रेस, लेमन रेस, और थ्री लेग रेस बैक रेस और बैलेंस की अलग-अलग रेस और भी कई तरह की रेस आयोजित की गईं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
आखिर में स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती मीनाक्षी भगत ने विजेताओं को सम्मानित किया। ग्रुप वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने उन्हें आउटडोर गेम्स में हिस्सा लेने के लिए मोटिवेट किया।






