Punjab: अकाली दल का बड़ा फैसला, गिद्दड़बाहा से अखाड़े में उतरेंगे सुखबीर बादल

सुखबीर सिंह बादल ने आगामी चुनाव को लेकर बड़ा राजनीतिक संकेत देते हुए घोषणा की है कि वह इस बार गिद्दड़बाहा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

Daily Samvad
2 Min Read
Sukhbir Badal Akali Dal Badal
Highlights
  • सुखबीर बादल गिद्दड़बाहा से मैदान में
  • लंबी सीट पर सस्पेंस बरकरार
  • पार्टी में उत्साह, विरोधियों में हलचल

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab: शिअरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रधान और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आगामी चुनाव को लेकर बड़ा राजनीतिक संकेत देते हुए घोषणा की है कि वह इस बार गिद्दड़बाहा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। बादल ने खुद यह ऐलान किया, जिसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला है।

2027 में गिद्दड़बाहा से चुनाव लड़ेंगे

अकाली दल के प्रधान (Sukhbir Singh Badal) ने ऐलान किया कि वह 2027 में गिद्दड़बाहा से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि गिद्दड़बाहा के लोगों ने इसकी मांग की है। अभी तक सुखबीर बादल जलालाबाद से चुनाव लड़ते रहे हैं। उन्होंने 2009 में जलालाबाद से उपचुनाव जीता। इसके बाद 2012 और 2017 में इसी सीट से चुनाव जीता।

sukhbir-singh-badal
sukhbir-singh-badal

हालांकि 2022 के चुनाव में वह जलालाबाद सीट हार गए। गिद्दड़बाहा से पूर्व सीएम व सुखबीर बादल के पिता परकाश सिंह बादल भी चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि लंबी को बादल परिवार का गढ़ माना जाता है। मगर, पिछले चुनाव में पूर्व सीएम बादल यहां से चुनाव हार गए थे।

हरसिमरत अभी सांसद है

गिद्दड़बाहा सीट से पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर राजा वड़िंग (Raja Warring) चुनाव लड़ते हैं। हालांकि पिछली बार उन्होंने उपचुनाव में यहां से अपनी पत्नी अमृता वड़िंग को उम्मीदवार बनाया था लेकिन वह हार गईं।

Amrinder Singh Raja Warring
Amrinder Singh Raja Warring
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

वहीं बादल परिवार की पैतृक सीट लंबी है लेकिन यहां के बारे में अभी क्लियर नहीं है। ऐसे में यहां से उनकी पत्नी हरसिमरत कौर बादल भी चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि हरसिमरत अभी सांसद हैं। ऐसे में अगर वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ती तो फिर सुखबीर बादल 2 सीटों यानी लंबी व गिद्दड़बाहा से चुनाव लड़ सकते हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *