डेली संवाद, पटना। CCTV Rule: शहर के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अब हर नए घर और दुकान में CCTV लगाना अनिवार्य होगा। नगर निगम ये इस बात का फैसला लिया है।
नगर निगम ने लिया फैसला
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार (Bihar) के जिला पटना (Patna) में बनने वाले हर नए घर और दुकान में CCTV लगाना अनिवार्य होगा। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पटना नगर निगम ने बड़ा फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
चाहे निजी आवास हो, अपार्टमेंट हो या व्यवसायिक प्रतिष्ठान हर जगह CCTV कैमरा लगाना अनिवार्य किया जा रहा है। निगम ने स्पष्ट किया है कि CCTV इंस्टॉलेशन की पुष्टि के बिना किसी भी भवन का नक्शा पास नहीं किया जाएगा।

विभाग को भेजा प्रस्ताव
पटना नगर निगम ने यह प्रस्ताव विभाग को भेज दिया है और अब अंतिम मंजूरी का इंतजार है। इस नियम के लागू होने से शहर की मॉनिटरिंग और निगरानी व्यवस्था और भी मजबूत होगी। जिन थानों तथा ओपी में अभी तक CCTV नहीं लगे हैं, वहां जल्द ही कैमरे लगाए जाएंगे।
इसके साथ ही नगर निगम ने यह भी सुझाव दिया है कि शहर के सभी मॉल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, अपार्टमेंट, सार्वजनिक भवन में लगाए गए CCTV कैमरों की विस्तृत सूची तैयार की जाए, ताकि सुरक्षा व्यवस्था का सही आकलन किया जा सके।






