डेली संवाद, पटियाला। Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि दिलजीत दोसांझ की शूटिंग के दौरान भारी हंगामा हो गया है जिसके चलते पुलिस को वहां पर मोर्चा संभालना पड़ा।
मिली जानकारी के मुताबिक पटियाला (Patiala) में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी। इस दौरान वहां पर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है। इसके साथ ही इस दौरान लोगों ने बाजार में चल रही शूटिंग का विरोध किया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
दरअसल फिल्म में एक विशेष माहौल दिखाने के लिए दुकानों के बाहर उर्दू भाषा में लिखे बोर्ड लगाए गए थे। जब स्थानीय दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे, तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें दुकान के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी।
इससे नाराज दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया और वहां पर तनाव पैदा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया और थोड़े समय बाद दोबारा शूटिंग शुरू की गई।








