डेली संवाद, इंडोनेशिया। Fire In Building: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि एक ऑफिस बिल्डिंग में भयानक आग लग गई है जिसमें 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक इंडोनेशिया (Indonesia) की राजधानी जकार्ता (Jakarta) में एक ऑफिस की इमारत में आग लग गई है जिसकी चपेट में आने से 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और कई लोग इस हादसे में झुलस गए है।
सात मंजिला इमारत को चपेट में लिया
पुलिस ने बताया कि आग की लपटों ने सात मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घना काला धुआं आसमान में फैल गया। आग लगने के बाद सेंट्रल जकार्ता (Jakarta) के एक इलाके और उसके आसपास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में टेरा ड्रोन इंडोनेशिया के ऑफिस हैं, जो खनन से लेकर कृषि तक के क्षेत्रों के लिए ड्रोन सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी है। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है।
आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं
आग इमारत की पहली मंजिल पर लगी थी और फिर ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। जब इमारत में आग लगी तो कुछ कर्मचारी लंच कर रहे थे, जबकि कई लोग बाहर थे। आग लगने के कारणों के बारे में अब तक पता नहीं चल सका है।






