डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: बीते दिनों से सोने और चांदी में लगातार आए उछाल के बाद आज गिरावट दर्ज की गई है। घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने के दामों में मंगलवार, 9 दिसंबर को बड़ी गिरावट देखने को मिली।
सोना 800 रुपये से ज्यादा गिरकर कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी में 1400 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है। यह गिरावट ग्लोबल स्तर पर शेयर बाजार में दबाव के बीच आया है। एमसीएक्स पर सोना आज 800 रुपये टूटकर 129101 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 1400 रुपये गिरकर 180100 रुपये प्रति किलो पर था।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
इंडियन बुलियन मार्केट (IBJA) के मुताबिक, आज 24 कैरेट सोने का भाव 800 रुपये कम होकर 127409 रुपये पर था। 23 कैरेट सोने का भाव 800 रुपये कम होकर 126899 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। इसी तरह, 22 कैरेट सोने का भाव 116707 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
वहीं 18 कैरेट सोने का भाव 95557 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चांदी की कीमत में आज 2000 रुपये की गिरावट आई है। और इसकी कीमत 177054 रुपये प्रति किलो है। MCX के हिसाब से देखें तो गोल्ड और सिल्वर ने कुछ दिन पहले ही रिकॉर्ड हाई लेवल टच किया था।






