डेली संवाद, चंडीगढ़। Accident News: पंजाब में बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में जीप और ट्रैक्टर में आपस में भिड़ंत हो गई है जिससे बाद दोनों वाहन 11 हजार वोल्टेज हाई टेंशन लाइन के खंबे से टकरा गए।
मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना (Ludhiana) – बठिंडा राज मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली और जीप की भिड़ंत के बाद दोनों वाहन 11 हजार वोल्टेज हाई टेंशन लाइन के खंबे से टकरा गए। इस दुर्घटना के बाद हाई वोल्टेज तारें आपस में टकराई जिसकी दूर दूर तक सुनाई दी।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
वहीं गनीमत रही कि दुर्घटना के बाद बिजली सप्लाई बंद हो गई और दोनों वाहनों के चालक और उनके साथ बैठे सभी लोगों की जान बच गई। बताया जा रहा है कि राजस्थान की जीप घोड़ों की खुराक लेकर लुधियाना की तरफ जा रही थी और इसी दौरान ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करने के दौरान दोनों वाहन आपस में टकराकर हाईटेंशन बिजली लाइन के खंबे से टकरा गए।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और पॉवरकाम अधिकारी भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस दोनों वाहन चालकों को थाने ले गई है मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही पॉवरकाम अधिकारी भी थाने पहुंचे और नुकसान की भरपाई पर अड़ गए है।







