डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Municipal Corporation invites Technical and Financial bids through E-Auction platform from Outdoor Media Agencies: जालंधर नगर निगम ने आखिरकार कई सालों बाद बीओटी के आधार पर आउटडोर मीडिया एजैंसी का टैंडर निकाला है। पिछले कई सालों से यूनीपोल के विज्ञापन में हो रही कमाई में बड़ी धांधली चल रही थी।
जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) ने शहर में यूनीपोल पर विज्ञापन का ठेका देने के लिए टैंडर निकाला है। नगर निगम ने टेक्निकल और फाइनैंशियल बिड मांगा है। इसके लिए ई-आक्सन प्लेटफार्म अपनाया गया है। मेयर वनीत धीर के मुताबिक आउटडोर मीडिया के लिए डिजाइन-बिल्ट-आपरेट-मेनटीनेंस और ट्रांसफर (DBOMT) बेसिस टेंडर निकाला गया है।

मेयर का बड़ा फैसला
स्थानीय निकाय विभाग द्वारा सात साल के लिए विज्ञापन का ठेका देने के लिए टैंडर निकाला गया है। आपको बता दें कि पिछले कई साल से नगर निगम विज्ञापन का ठेका नहीं निकाल पा रहा था। जिससे नगर निगम को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
नगर निगम के अफसरों के मुताबिक शहर में एक ही कंपनी पूरे यूनीपोल पर कब्जा जमाए बैठी थी। जिसे लेकर कई साल नगर निगम लड़ाई भी लड़ रहा था। अब नगर निगम ने यूनीपोल का ठेका बीओटी बेस पर सात साल के लिए किया है। उम्मीद है कि नगर निगम को करोड़ों रुपए हासिल होंगे।






