डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) में आए दिन लूट और चोरी के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही एक मामला जालंधर से सामने आ रहा है। खबर है कि जालंधर में गन पॉइंट पर पेट्रोल पंप से लूट हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला जालंधर (Jalandhar) में गन पॉइंट पर पेट्रोल पंप से लाखों की लूट हो गई है। बताया जा रहा है कि जालंधर के गांव धालीवाल कादियां स्थित काला संघिया रोड पर बने हिंदुस्तान पेट्रोलियम पेट्रोल पंप पर खेतों के रास्ते 2 बदमाश हाथों में पिस्तौल लेकर आए।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
इसके बाद आरोपियों ने सेल्समेन को बंधक बनाकर उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके साथ ही उसके साथ मारपीट की और अलमारी में रखे 2 लाख रुपए लिए और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। अब घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।
पुलिस ने शुरू की तलाश
इसमें एक बदमाश सेल्समेन का कॉलर पकड़कर खींचता है। उसे खींचता हुआ पंप के ऑफिस में ले जाता है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश करनी शुरू कर दी गई है।







