डेली संवाद, अमृतसर। Punjab Politics: पंजाब (Punjab) में राजनीति इस समय काफी गरमाई हुई है। बीते दिन कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू (Navjot Kaur Sidhu) को पार्टी ने सस्पेंड कर दिया था लेकिन इसके बाद भी नवजोत कौर द्वारा विवादित बयान जारी है।

वहीं अब अमृतसर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और काउंसलर सौरव मदान मिठू ने नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू (Navjot Kaur Sidhu) पर टिकट देने के बदले पैसे लेने के आरोप लगाएं है। मिठू ने आरोप लगाया कि 2017 में कई काउंसलरों से टिकट देने के बदले मैडम सिद्धू ने 20 से 25 लाख रुपए तक की राशि ली थी।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि इसके पूरे सबूत उनके पास मौजूद हैं और जल्द ही एक विस्तृत सूची भी जारी की जाएगी। मिठू ने कहा कि जो मैडम आज 500 करोड़ रुपए के बहाने मुख्यमंत्री बनाने जैसे आरोप लगा रही हैं, वे पूरी तरह झूठे और मनगढ़ंत हैं और इस आरोपों का उनके पास कोई सबूत मौजूद नहीं है।

इस दौरान उन्होंने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग द्वारा नवजोत कौर को सस्पेंड करने के फैसले को सही बताया। इसके साथ ही सौरव मिठू ने कहा कि पार्टी की शान और अनुशासन सबसे ऊपर है। जो भी व्यक्ति बिना सबूत पार्टी के खिलाफ आरोप लगाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।






