डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में विवादों में फंसी कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू की मुश्किलें कम होने का नाम ले रही है। खबर है कि कांग्रेस सांसद सुखजिंदर रंधावा ने नवजोत कौर को लीगल नोटिस भेजा है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर रंधावा ने डॉ. नवजोत कौर सिद्धू (Navjot Kaur Sidhu) को लीगल नोटिस भेजा है। सुखजिंदर रंधावा ने लीगल नोटिस भेजकर कहा कि 7 दिन के अंदर माफी मांगो वर्ना वह कानूनी कार्रवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
बता दे कि नवजोत कौर सिद्धू ने कहा था कि रंधावा के गैंगस्टरों के साथ लिंक हैं। रंधावा ने राजस्थान में पैसे लेकर टिकटें बेचीं और कांग्रेस को हरा दिया। इसी के चलते सांसद सुखजिंदर रंधावा डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को लीगल नोटिस भेजा है।

बता दे कि इससे पहले बीते दिन कांग्रेस पार्टी ने डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था। यह कार्रवाई उनके हालिया बयान के बाद हुई, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि पंजाब में रु500 करोड़ खर्च करने से कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है।






