Punjab Press Club: पंजाब प्रेस क्लब चुनाव के लिए 24 पत्रकारों ने दाखिल किया नामांकन, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट पद पर लड़ेंगे महाबीर सेठ 

प्रधान पद के लिए जसप्रीत सिंह सैनी, जतिंदर कुमार शर्मा, एसके सक्सेना और सतनाम मानक ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। चुनाव अधिकारी डॉ. कमलेश सिंह दुग्गल, डॉ. लखविंदर सिंह जौहल और कुलदीप सिंह बेदी ने बताया कि 10 दिसंबर को नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है

Daily Samvad
3 Min Read
Punjab Press Club Jalandhar News
Highlights
  • प्रधान और जनरल सैक्रेटरी पद पर जतिंदर शर्मा लड़ेंगे चुनाव
  • सैक्रेटरी पद पर राजेश योगी और अमरजीत के बीच टक्कर
  • नरिंदर गुप्ता औऱ सुक्रांत के बीच ज्वाइंट सैक्रेटरी पद पर लड़ाई

डेली संवाद, जालंधर। Punjab Press Club Election 2025: पंजाब प्रेस क्लब जालंधर के 9 पदों पर हो रहे चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन आज 24 पत्रकारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सीनियर वाइस प्रेसीडैंट के पद पर डेली संवाद के संपादक महाबीर सेठ (Mahabir Seth) ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नरिंदर गुप्ता और सुक्रांत ने ज्वाइंट सैक्रेटरी पद पर नामांकन भरा है। जबकि प्रधान पद के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में हैं।

पंजाब प्रेस क्लब के सीनियर वाइस प्रेसीडैंट के पद नामांकन भरने के बाद महाबीर सेठ को सभी ग्रुपों के पत्रकारों ने बधाई दी। महाबीर सेठ पिछले 25 साल से सक्रिय पत्रकारिता कर रहे हैं। अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और दैनिक सवेरा में अहम पदों पर रहे हैं। महाबीर सेठ डेली संवाद के संस्थापक संपादक है। डेली संवाद (www.dailysamvad.com) पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड में सरकार द्वारा सूचीवद्ध है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

पंजाब (Punjab) प्रेस क्लब (Press Club) के चुनाव में प्रधान पद के लिए जसप्रीत सिंह सैनी, जतिंदर कुमार शर्मा, एसके सक्सेना और सतनाम मानक ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। चुनाव अधिकारी डॉ. कमलेश सिंह दुग्गल, डॉ. लखविंदर सिंह जौहल और कुलदीप सिंह बेदी ने बताया कि 10 दिसंबर को नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है। इन पत्रकारों ने भरे नामांकन, पढ़ें।

Mahabir Seth Daily Samvad
Mahabir Seth Daily Samvad

प्रधान पद के लिए

  1. जसप्रीत सिंह सैनी
  2. सतनाम सिंह मानक
  3. जतिंदर कुमार शर्मा
  4. एस.के. सक्सेना

सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए

  1. महाबीर सेठ
  2. रमेश गाबा
  3. राजेश थापा

जनरल सेक्रेटरी पद के लिए

  1. जतिंदर कुमार शर्मा
  2. पुनीत सहगल
  3. राकेश कुमार सूरी

वाइस प्रेसिडेंट (कुल 2) पद के लिए

  1. मंदीप शर्मा
  2. परमजीत सिंह
  3. जतिंदर कुमार शर्मा
  4. हरीश शर्मा
  5. पवन कुमार

वाइस प्रेसिडेंट (महिला) पद के लिए

  1. तेजिंदर कौर थिंड
  2. शीतल ठाकुर
Punjab Press Club Jalandhar
Punjab Press Club Jalandhar

सेक्रेटरी पद के लिए

  1. राजेश शर्मा योगी
  2. अमरजीत सिंह

जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए

  1. नरिंदर गुप्ता
  2. सुक्रांत
  3. राजेश शर्मा

ट्रेजरर पद के लिए

  1. शिव कुमार
  2. जसपाल सिंह

कल नामांकन वापसी, 15 को मतदान

यह जानकारी देते हुए क्लब के इलेक्शन ऑफिसर डॉ. कमलेश सिंह दुग्गल, डॉ. लखविंदर सिंह जोहल और कुलदीप सिंह बेदी ने आगे बताया कि कैंडिडेट 10 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक अपने पेपर वापस ले सकते हैं। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए 15 दिसंबर को पंजाब प्रेस क्लब में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी। जिसका नतीजा उसी दिन शाम को घोषित किया जाएगा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *