डेली संवाद, अमृतसर। Accident News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में भयानक सड़क हादसा हो गया है जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
तीन युवकों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला अमृतसर (Amritsar) में एक कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया है जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
बताया जा रहा है कि चारों युवक कार से अमृतसर (Amritsar) जा रहे थे लेकिन महिला पुल पर चढ़ते ही उनकी गाड़ी पुल की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया। आगे बैठे दोनों युवकों गंभीर चोटें लगीं।
डॉक्टरों के अनुसार दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिछली सीट पर बैठा युवक ने भी अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को पुल से साइड कराकर तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।








