डेली संवाद, कनाडा। Canada News: विदेश से आए दिन पंजाब के युवकों की मौत की खबर सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि विदेश में पंजाब के युवक की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के युवक की कनाडा (Canada) में सड़क हादसे में मौत हो गई है। युवक की पहचान विक्रमजीत सिंह पुत्र बलराज सिंह के रूप में हुई है जो पंजाब के मलोट इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
जानकारी अनुसार विक्रमजीत सिंह पिछले 3 साल से कनाडा (Canada) के ब्रैम्पटन (Brampton) शहर में रह रहा था और वहां पर वह ट्रक चलाता था। वहीं आज वह सड़क हादसे का शिकार हो गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही इलाके में मातम छा गया है और परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं परिजनों ने बेटे के शव को भारत लाने के लिए पंजाब सरकार और केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है।






