डेली संवाद, रोहतक। Blast In Factory: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया है जिसमें एक व्यक्ति की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।
फैक्ट्री में बॉयलर फटा
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा (Haryana) के रोहतक (Rohtak) में हिसार रोड स्थित एक फैक्ट्री (यूनिक्विक फास्टनर प्राइवेट लिमिटेड) में बॉयलर फट गया है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है और दो लोग घायल हो गए है जिनको गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
बताया जा रहा है कि जिस दौरान ये हादसा हुआ उस समय फैक्ट्री के अंदर 10-12 लोग काम कर रहे थे। वहीं मृतक की पहचान बहु अकबरपुर निवासी 54 वर्षीय सतवीर सिंह पुत्र धर्मपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच करनी शुरू कर दी है। घायल राजेश ने बताया कि फैक्ट्री में काम चल रहा था और अचानक से बॉयलर का पाइप लीक होने से उसमें आग लग गई। जिसके बाद बॉयलर फट गया।








