डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News:पंजाब (Punjab) से आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते है यहां विदेश पहुंचकर पत्नियों के तेवर बदल जाते है और जिस पति ने पैसे लगाकर विदेश भेजा होता है उनको अपने पास बुलाने के लिए मना कर देती है।
दरअसल पंजाब (Punjab) के ज्यादातर लोग बाहर जाकर बसना चाहते है लेकिन जब लड़का या लड़की किसी कारण खुद विदेश नहीं जा सकते तो वह ऐसे पार्टनर से शादी कर लेते है जो उनको विदेश लेकर जाने में मदद कर सकते है।
पति ने की आत्महत्या
ऐसा ही एक मामला पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) से सामने आ रहा है यहां इंग्लैंड (England) गई पत्नी द्वारा पति से बातचीत बंद करने से आहत होकर पति ने आत्महत्या कर ली है। गांव रतनगढ़ निवासी सावित्री देवी पत्नी सतपाल ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में बताया गया कि उसके बेटे सुनील कुमार ने 15 सितंबर को किरणदीप कौर के साथ कोर्ट मैरिज की थी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
शादी के बाद किरणदीप कौर को इंग्लैंड भेजा गया। आरोप है कि इंग्लैंड पहुंचने के बाद किरणदीप कौर ने सुनील कुमार से बात करनी बंद कर दी, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगा। इसी तनाव के चलते सुनील कुमार ने गांव घड़ी तोगड़ के पास सतलुज दरिया में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक शिकायत के आधार पर आरोपी पत्नी किरणदीप कौर, उसके पिता शिव चंद, माता सरबजीत कौर और गुरप्रीत सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।






