डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Municipal Corporation Latest News Update: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) में रोज किसी न किसी अफसर के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया जा रहा है। नगर निगम के कमिश्नर संदीप ऋषि ने गुरुवार को भी बिल्डिंग ब्रांच के एक अफसर के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) नगर निगम (Municipal Corporation) के कमिश्नर संदीप ऋषि (Sandeep Rishi IAS) ने आज बिल्डिंग ब्रांच (Building Branch) के एक महिला अफसर को अतिरिक्त कार्य सौंपा है। नगर निगम के कमिश्नर ने एटीपी विकास दुआ के कार्यक्षेत्र में कटौती कर दी है। उनकी जगह एक महिला अफसर को काम सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
नगर निगम के कमिश्नर एटीपी सुखप्रीत कौर के काम में बढोत्तरी की है। एटीपी विकास दुआ से सैक्टर 6-ए, 7 और सैक्टर 11 का कामकाज वापस ले लिया गया। इन तीनों सैक्टरों का काम अब एटीपी सुखप्रीत कौर को सौंपा गया है।
पढ़ें कमिश्नर का आदेश







