Jalandhar: जालंधर के माडल टाउन में चोरी, CCTV में कैद हो गई चोर की करतूत

Daily Samvad
5 Min Read
CCTV

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Theft At Tan Coffee In Model Town CCTV Footage Shows Thief Breaking Cash Box: जालंधर के मॉडल टाउन इलाके में गुरुवार सुबह चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। टैन कॉफी नामक दुकान में तड़के करीब 7 बजे एक चोर ने घुसकर दुकान का गल्ला तोड़ दिया और करीब 40 हजार रुपए उड़ाकर फरार हो गया। घटना का पूरा मामला दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जालंधर (Jalandhar) में हुई इस वारदात के बाद क्षेत्र के दुकानदारों में भी भारी रोष देखने को मिल रहा है। CCTV फुटेज के अनुसार चोर टैन कॉफी के साथ बन रही इमारत की तीसरी मंजिल से नीचे उतरकर दुकान में घुसता हुआ दिखाई देता है। उसने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे और टोपी से अपना चेहरा ढका हुआ था, जिससे उसकी पहचान साफ नहीं हो रही। दुकान का शटर बंद होने पर भी वह ऊपर से रास्ता बनाकर अंदर तक पहुंच गया।

7 बजकर 55 मिनट पर दुकान में एंट्री

फुटेज के मुताबिक चोर सुबह 7:55 बजे दुकान के अंदर दाखिल होता है। अंदर आते ही वह सीधे काउंटर की तरफ बढ़ता है और पहला ड्रार खोलने की कोशिश करता है। पहले ड्रार में उसे कुछ खास नहीं मिलता। इसके बाद वह फाइलें और डायरी निकालकर काउंटर पर रख देता है और दूसरे गल्ले की तरफ बढ़ता है।

करीब डेढ़ मिनट तक वह तरह-तरह से गल्ले खोलने की कोशिश करता है, तभी उसे एक गल्ले में पैसे मिल जाते हैं। वह गल्ले को तोड़ता है और अंदर रखी नोटों की गड्डी निकालकर काउंटर पर रखने लगता है। धीरे-धीरे वह नोटों का ढेर लगाता जाता है और पूरी तसल्ली से चोरी को अंजाम देता है।

CCTV News
CCTV News

पूजा का रूमाल लाकर नोटों की पोटली बनाई

CCTV टाइम के अनुसार घटना के 2 मिनट बाद चोर दुकान में रखी पूजा की जगह से लाल रंग का रूमाल उठाकर लाता है। वह पैसे को इसी रूमाल पर फैलाकर उसमें भरना शुरू कर देता है। नोट नीचे गिरते हैं तो वह एक-एक करके उन्हें उठाकर रूमाल में रखता है। इसके बाद गल्ले में पड़ी चिल्लर भी रूमाल में डाल देता है और उसकी पोटली बनाकर अपने पास रख लेता है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

पैसे की पोटली भरने के बाद चोर एक बार फिर आसपास नजर दौड़ाता है। वह ऑनलाइन पेमेंट मशीन के पास वाले गल्ले को खोलने की कोशिश करता है, लेकिन सफल नहीं होता। वह नुकीली चीज ढूंढता है, मगर कुछ नहीं मिलता। इसके बाद वह कंप्यूटराइज्ड गल्ले को खोलने की कोशिश करता है, लेकिन वह भी नहीं खुलता।

कंप्यूटर उखाड़ने की कोशिश

कंप्यूटरीकृत गल्ला न खुलने पर चोर गुस्से में कंप्यूटर को गल्ले से अलग करता है लेकिन तारें न निकलने पर उसे घसीटकर दुकान के कॉपी हाउस में बने किचन तक ले जाता है। वहां वह चम्मच की मदद से गल्ला खोलने की कोशिश करता है। जब सब प्रयास विफल होते हैं, तो वह गल्ले को अपने साथ ही उठा ले जाता है। यह पूरा घटनाक्रम CCTV में साफ देखा जा सकता है।

चोर लगभग 5 मिनट तक दुकान के अंदर रहा और पूरी सहजता से चोरी को अंजाम दिया। इसके बाद वह इधर-उधर देखकर तेजी से बाहर निकल जाता है। दुकान का मालिक जब सुबह करीब 10 बजे दुकान पर पहुंचा, तब जाकर चोरी का पता चला। तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई।

Theft in house on Diwali in Jalandhar
Theft in house on Diwali in Jalandhar

पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू की

मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर CCTV फुटेज कब्जे में लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि चोर इलाके से परिचित हो सकता है, क्योंकि उसे दुकान की बनावट और प्रवेश के रास्तों की जानकारी थी।

सुबह के वक्त हुई चोरी से क्षेत्र के दुकानदारों में गहरा रोष है। उनका कहना है कि सर्दियों में धुंध और देर से खुलने वाली दुकानों का फायदा उठाकर चोर वारदातें बढ़ा रहे हैं। दुकानदारों ने पुलिस से रात और सुबह की गश्त बढ़ाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने सभी व्यापारियों को अपनी दुकानों पर चौकीदार रखने की सलाह भी दी है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *