डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बैंकॉक से अमृतसर (Amritsar) पहुंचे एक यात्री से लगभग 3 किलो गांजा बरामद किया है।
3 किलो गांजा बरामद
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस नशीले पदार्थ की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि नियमित जांच के दौरान यात्री के बैग से संदिग्ध सामग्री मिली, जिसके बाद जांच कड़ी की गई और गांजा बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
विभाग ने मौके पर ही संबंधित यात्री को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी DRI और कस्टम विभाग द्वारा भारी मात्रा में गांजा बरामद किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद अमृतसर में नशीले पदार्थों की आमद रुकने का नाम नहीं ले रही।
यात्री से पूछताछ जारी
अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए यात्री से पूछताछ जारी है और उसके कॉन्टेक्ट्स व नेटवर्क को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
कस्टम विभाग का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय रूट से हो रही तस्करी को रोकने के लिए एयरपोर्ट पर निगरानी और सख्त की जाएगी।






