डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (GNDU) के विद्यार्थियों के लिए अहम अपडेट सामने आया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने घोषणा की है कि 13 दिसंबर और 15 दिसंबर 2025 को निर्धारित सालाना और सेमेस्टर परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
13 दिसंबर के सभी एग्जाम पोस्टपोन
यूनिवर्सिटी (GNDU) की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, इन तिथियों पर होने वाली परीक्षाएं ज़िला परिषद और पंचायत समिति चुनाव 2025 के चलते प्रभावित होंगी। कई परीक्षा केंद्र चुनावी कार्यों में व्यस्त रहेंगे और स्टाफ की उपलब्धता भी कम रहेगी। इसी कारण परीक्षा कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार 13 दिसंबर, 2025 के सभी पोस्टपोन एग्जाम अब 2 जनवरी, 2026 (शुक्रवार) को होंगे। इसी तरह 15 दिसंबर, 2025 के पोस्टपोन एग्जाम की नई तारीख 3 जनवरी, 2026 (शनिवार) तय की गई है।इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने कहा कि बाकी एग्जाम शेड्यूल पहले जैसा ही रहेगा और सभी स्टूडेंट्स से अपील की गई है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट से लेटेस्ट जानकारी लेते रहें।
नई तारीख जल्द जारी की जाएगी
अधिकारियों ने बताया कि दोनों दिनों की परीक्षाओं के लिए नई तारीख जल्द ही जारी की जाएगी। विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट और विभागीय नोटिस बोर्ड पर नजर बनाए रखें।
GNDU के विद्यार्थियों में परीक्षा स्थगित होने की जानकारी तेजी से फैल रही है और ज्यादातर छात्र इसे राहत के रूप में देख रहे हैं, क्योंकि चुनावी माहौल और केंद्रों की व्यस्तता के कारण परीक्षा संचालन मुश्किल माना जा रहा था।






