डेली संवाद, अमृतसर। Punjab: गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (GNDU), अमृतसर में मंगलवार को परीक्षा के दौरान अचानक बड़ा हंगामा हो गया। जानकारी के अनुसार, दो छात्र गुटों में हुई कहासुनी देखते-देखते मारपीट में बदल गई।
कैंपस में एग्जाम के दौरान मारपीट
करीब 70 के आसपास छात्र आपस में भिड़ पड़े, जिससे परीक्षा केंद्र में अफरा-तफरी मच गई। GNDU में एग्जाम हॉल का दरवाजा तोड़ कर अंदर पेपर दे रहे प्रवंश कपिला और देव शर्मा को बुरी तरह पीटने के मामले में थाना कैंटोनमेंट पुलिस ने जसकरण सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
यूनिवर्सिटी के सुरक्षा अधिकारी हरविंदर सिंह ने बताया कि 8 दिसंबर को यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें एग्जाम हॉल का दरवाजा टूट गया था।
70 छात्रों की झड़प से परीक्षा बाधित
जांच में पता चला कि 3 दिसंबर को प्रवंश कपिला ने गुरसेवक सिंह को पीटा था, जिसके बाद 8 दिसंबर को सोशल साइंस विभाग के जसकरण सिंह और लॉ विभाग के अमृत सिंह ने अपने 60 से 70 साथियों के साथ मिलकर यूनिवर्सिटी कैंपस के लेक्चर थिएटर में चल रहे एग्जाम के दौरान दरवाजा तोड़ दिया और देव शर्मा और प्रवंश कपिला को पीटा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।








