Punjab: कोर्ट कॉम्लैक्स में दिनदहाड़े मर्डर, पार्किंग में ताबड़तोड़ फायरिंग, मच गई भगदड़

अबोहर में गुरुवार को तहसील कोर्ट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब पेशी पर आए एक युवक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

Daily Samvad
2 Min Read
Young man shot dead in the Tehsil Court complex in Abohar
Punjab Government
Highlights
  • अबोहर तहसील कोर्ट में फायरिंग
  • पेशी पर आए युवक की गोली मारकर हत्या
  • कोर्ट परिसर में सनसनी
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, अबोहर। Punjab: पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब के अबोहर (Abohar) स्थित तहसील कोर्ट परिसर में पेशी पर आए युवक की गो+ली मारकर ह+त्या कर दी गई। गोली+बारी में कई दूसरे लोग भी घायल हुए हैं।

तहसील परिसर में हड़कंप

घटना के बाद पूरे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।

Police officers arrived at the scene after the shooting.
Police officers arrived at the scene after the shooting.
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

फाजिल्का (Fazilka) के SSP गुरमीत सिंह ने कहा कि आकाश उर्फ गोलू पंडित अपने साथियों सोनू व एक अन्य व्यक्ति के साथ आर्म्स एक्ट में पेशी भुगतने के लिए आया था।

6 राउंड फायरिंग

जैसे ही वह कचहरी में पहुंचा और पार्किंग में आया तो पहले से तैयार हमलावरों ने ताबड़तोड़ गो+लियां चला दीं। पुलिस के मुताबिक यह हत्या 2 गैंगों की दुश्मनी की वजह से हुई है।

Senior Punjab Police officials arrived at the scene and are conducting an investigation.
Senior Punjab Police officials arrived at the scene and are conducting an investigation.

एसएसपी ने कहा कि सफेद रंग की कार में 3 हमलावर आए थे। गोलू पंडित घायल हुआ था, अस्पताल में उसकी मौ+त हो गई है। पुलिस की टीमें हमलावरों के पीछे लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि 6 राउंड फायरिंग हुई है। हमलावर 3 थे लेकिन फायरिंग एक ही हमलावर ने की।

 

 

 

















Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *