डेली संवाद, अबोहर। Punjab: पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब के अबोहर (Abohar) स्थित तहसील कोर्ट परिसर में पेशी पर आए युवक की गो+ली मारकर ह+त्या कर दी गई। गोली+बारी में कई दूसरे लोग भी घायल हुए हैं।
तहसील परिसर में हड़कंप
घटना के बाद पूरे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
फाजिल्का (Fazilka) के SSP गुरमीत सिंह ने कहा कि आकाश उर्फ गोलू पंडित अपने साथियों सोनू व एक अन्य व्यक्ति के साथ आर्म्स एक्ट में पेशी भुगतने के लिए आया था।
6 राउंड फायरिंग
जैसे ही वह कचहरी में पहुंचा और पार्किंग में आया तो पहले से तैयार हमलावरों ने ताबड़तोड़ गो+लियां चला दीं। पुलिस के मुताबिक यह हत्या 2 गैंगों की दुश्मनी की वजह से हुई है।

एसएसपी ने कहा कि सफेद रंग की कार में 3 हमलावर आए थे। गोलू पंडित घायल हुआ था, अस्पताल में उसकी मौ+त हो गई है। पुलिस की टीमें हमलावरों के पीछे लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि 6 राउंड फायरिंग हुई है। हमलावर 3 थे लेकिन फायरिंग एक ही हमलावर ने की।






