डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में एक बार फिर गुरुद्वारा में बेअदबी की घटना सामने आ रही है। खबर है कि गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की कोशिश की गई है जिससे सिख संगत में काफी रोष देखा जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला फिरोजपुर (Firozpur) के गांव जीविया में एक गुरुद्वारा साहिब में एक युवक ने बेअदबी की कोशिश की है जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया है। लोगों ने बताया कि युवक ने नशे की हालत में गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप को नीचे फैंकने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
बताया जा रहा है कि युवक गोलक से पैसे निकालने के इरादे से अंदर दाखिल हुआ था। वहीं आरोपी को मौके पर मौजूद संगत और गांव के लोगों ने काबू कर लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।






