डेली संवाद, नवांशहर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में अपराध के मामले बढ़ते जा रहे है आए दिन लूट, चोरी और हत्याएं की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है। खबर है कि पंजाब में एक बड़े कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी है।
मिली जानकारी के मुतबिक पंजाब (Punjab) के जिला नवांशहर (Nawanshahr) की फ्रैंड्स कॉलोनी के रहने वाले जाने-माने व्यापारी नेता रवि सोबती (70 वर्ष) की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है। इसके बाद लाश को कार में रखकर जला दिया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
वहीं शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी अनुसार रवि सोबती किसी व्यापारिक संगठन के उपाध्यक्ष थे और क्षेत्र में एक सम्मानित नाम माने जाते थे। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि पता चल सके कि हत्या किस जगह पर की गई और शव को कार में डालकर किसने छोड़ा है।






