डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। सोना एक बार फिर महंगा होता हुआ दिख रहा है, जिसका सीधा असर लोगों पर पड़ेगा।
वहीं आज फिर MCX पर सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 1,23,100 रुपये है और 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 1,29,260 रुपये है। वहीं, प्रति किलो चांदी 2,15,000 रुपये के भाव से जा रही है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
जबकि कल शुक्रवार को चांदी 2,09,000 रुपये प्रति किलो के भाव से बेची गई थी। यानी इसके भाव में 6000 रुपये की तेजी है। 22 व 24 कैरेट सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 1,20,850 रुपये था, जबकि आज इसकी कीमत 1,23,100 रुपये है।

यानी इसके भाव में 2250 रुपये की तेजी है। वहीं, 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 1,26,890 रुपये के भाव से खरीदा गया था। आज इसकी कीमत 1,29,260 रुपये है. यानी इसके भाव 2370 रुपये की तेजी है।






