Lionel Messi: लियोनेल मेसी को लेकर हुआ बवाल, हजारों की टिकट लेकर भी झलक तक न मिली, फैंस नाराज; कुर्सी-बोतलें फेंकीं

फुटबॉलर लियोनल मेसी 14 साल बाद भारत आए हैं। उनके साथ उरुग्वे के स्टार फुटबॉलर लुईस सुआरेज और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी आए हैं। तीनों खिलाड़ी देर रात करीब 2.30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे।

Muskan Dogra
4 Min Read
Lionel Messi Tour India
Highlights
  • 70 फीट ऊंचे स्टैच्यू का वर्चुअल किया उद्घाटन
  • मेसी के स्टेडियम से जल्दी जाने से फैंस नाराज
  • मेसी 15 दिसंबर तक 4 शहरों का दौरा करेंगे

डेली संवाद, कोलकाता। Lionel Messi: लियोनेल मेसी (Lionel Messi) इस समय भारत दौरे पर हैं और कोलकाता से इसकी शुरुआत कर रहे है। रात से ही कोलकाता एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ थी ताकि फैंस अपने स्टार की एक झलक देख सकें।

उन्होंने आज सुबह 11 बजे कोलकाता में 70 फीट ऊंचे स्टैच्यू का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस दौरान शाहरुख खान भी शामिल रहे। इसके बाद तीनों सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे। लेकिन वे वहां से जल्दी (करीब 22 मिनट) निकल गए।

फैंस ने किया बवाल

इससे नाराज फैंस ने स्टेडियम में स्टैंड से बोतलें और कुर्सियां ​​फेंकनी शुरू कर दीं। बता दे कि मेसी (Lionel Messi) यूनाइटेड नेशंस के चाइल्ड ऑर्गेनाइजेशन UNICEF के ब्रांड एम्बेसडर हैं, इसके तहत वे भारत में ‘GOAT इंडिया’ टूर कर रहे हैं।

Lionel Messi Tour India
Lionel Messi Tour India
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

मेसी की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में प्रशंसक सुबह से ही सॉल्ट लेक स्टेडियम के बाहर और अंदर जमा हो गए। अर्जेंटीना की जर्सी, झंडे और पोस्टर लिए फैंस लगातार मेसी के नाम के नारे लगाते नजर आए।

भीड़ अनुमान से कहीं ज्यादा होने के कारण स्टेडियम की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन व्यवस्था पर दबाव बढ़ता चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों और रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पष्ट निर्देशों और पर्याप्त इंतजामों के अभाव में फैंस में बेचैनी बढ़ी, जिसके बाद कुछ लोग स्टेडियम की बैरिकेडिंग पर चढ़ने की कोशिश करने लगे।

Lionel Messi Tour India
Lionel Messi Tour India

पानी की बोतलें उछाली

जैसे-जैसे इंतजार लंबा होता गया, फैंस का गुस्सा भी फूट पड़ा। कुछ प्रशंसकों ने स्टेडियम के अंदर कुर्सियां उखाड़कर फेंकनी शुरू कर दीं, वहीं पानी की बोतलें भी उछाली गईं। हालात उस वक्त और बिगड़ गए जब यह खबर फैली कि लियोनल मेसी मैदान से जल्दी लौट सकते हैं।

मेसी के स्टेडियम में जाने के बाद फैंस नाराज हो गए और मैदान के अंदर बोतलें फेंकने लगे। इतना ही नहीं, फैंस ने स्टेडियम में कुर्सियां तक फेंकनी शुरू कर दीं। फैंस का कहना है कि वह अपने स्टार की एक झलक तक नहीं देख पाए जबकि वह टिकट खरीदकर ये कार्यक्रम देखने आए थे।

Lionel Messi Tour India
Lionel Messi Tour India

पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

बता दे कि मेसी 15 दिसंबर तक 3 दिन में 4 शहरों का दौरा करेंगे। इनमें हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली भी शामिल हैं। वे कोलकाता में ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से मिलेंगे। इस दौरान उन्हें मुंबई में सचिन तेंदुलकर से भी मिलना है। 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ ही उनका दौरा खत्म होगा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *