Holiday News: पंजाब में 15 दिसंबर को इन कर्मचारियों को मिलेगी सरकारी छुट्टी

राज्य चुनाव आयोग की सिफ़ारिशों के अनुसार, पंजाब सरकार द्वारा राज्य के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी पोलिंग स्टाफ की मांग के अनुरूप उन्हें 15 दिसंबर को कंपनसेटरी अवकाश प्रदान किया जाए।

Daily Samvad
2 Min Read
Holiday News
Highlights
  • चुनाव ड्यूटी पर तैनात पोलिंग स्टाफ को मिलेगा प्रतिपूरक अवकाश
  • 15 दिसंबर को मिलेगा अवकाश
  • इन कर्मचारियों को मिलेगी सरकारी छुट्टी

डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday News: राज्य चुनाव आयोग की सिफ़ारिशों के अनुसार पंजाब सरकार ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी पोलिंग कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने राज्य के सभी उपायुक्तों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में तैनात पोलिंग स्टाफ को 15 दिसंबर 2025 को प्रतिपूरक (कंपनसेटरी) अवकाश प्रदान किया जाए।

आदेश को सख्ती से लागू किया

सरकारी (Punjab Govt) आदेश के मुताबिक, यह अवकाश उन सभी कर्मचारियों को दिया जाएगा जिन्होंने 14 दिसंबर को हुए मतदान कार्य में अपनी सेवाएं दी हैं। चुनाव आयोग का कहना है कि मतदान प्रक्रिया देर शाम तक चलने और कर्मचारियों पर पड़े अतिरिक्त कार्यभार को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

सरकार द्वारा जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि सभी जिलों में इस आदेश को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि किसी भी कर्मचारी को असुविधा का सामना न करना पड़े। जिला प्रशासन को यह भी कहा गया है कि संबंधित विभागों और कार्यालयों को समय रहते सूचना दे दी जाए।

छुट्टी की मांग कर रहे

इस फैसले के बाद शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों में संतोष देखा जा रहा है। लंबे समय से कर्मचारी संगठन चुनाव ड्यूटी के बाद छुट्टी की मांग कर रहे थे। अब सरकार के इस निर्णय को कर्मचारियों के हित में अहम कदम माना जा रहा है।

Holiday
Holiday

राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल बनाने में पोलिंग स्टाफ की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है और उनके परिश्रम को सम्मान देने के लिए यह अवकाश जरूरी है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *