Jalandhar: जालंधर के बाजार में हड़कंप, कपड़े की दुकान में आग से लाखों का नुकसान

जालंधर के भार्गव कैंप अड्डे में कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में दुकान से धुएं के गुबार उठने लगे।

Daily Samvad
4 Min Read
Fire in clothing store in Bhargav Camp Jalandhar
Punjab Government
Highlights
  • जालंधर में कपड़ा दुकान आग की चपेट में
  • लोगों ने शटर तोड़कर बंद कराई बिजली
  • आग से लाखों का नुकसान
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar: जालंधर के एक व्यस्त बाजार इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब भार्गव कैंप अड्डे (Bhargav Camp) में कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में दुकान से धुएं के गुबार उठने लगे।

दुकान का शटर तोड़ा

दुकान से धुआं उठता देख लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। इससे पहले लोगों ने अपने तौर पर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर लोगों ने दुकान के शटर को तोड़ा जिससे अंदर पानी की बौछार की गई।

People breaking down the shop's shutters after the fire.
People breaking down the shop’s shutters after the fire.

घटना सुबह 10 बजे के करीब की है। संडे के कारण सुबह बाजार की इक्का-दुक्का दुकानें ही खुली थीं। इस दौरान बाजार के लोगों ने देखा कि कपड़े ने की एक दुकान से धुएं का गुबार उठ रहा है। इस पर फायर ब्रिगेड और बस्ती थाने की पुलिस (Police) को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने मौका संभालते हुए आग को बुझाया।

दुकान के अंदर सारा कपड़ा जला

लोगों ने बताया कि जिस दुकान में आग लगी वो रेडिमेड गारमेंट की दुकान है। आग लगने की सूचना दुकानदार को भी दे दी गई। इसके बाद दुकानदार भी मौके पर पहुंच गया। आग के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में आग का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है। दुकान के अंदर सारा कपड़ा चल चुका है। दुकानदार ने बताया कि उसने सर्दी के सीजन का कपड़ा डाल रखा था। उसे लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।

बड़ी संख्या में मदद के लिए पहुंचे लोग

दुकान से धुआं उठता देख आस-पास के लोग बड़ी संख्या में दुकान के बाहर एकत्रित हो गए। लोगों ने पहले बाल्टियों से पानी फेंककर आगे बुझाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद दूसरी दुकानों को बचाने के लिए आग के बीच दुकान की छत पर चढ़कर पावर सप्लाई काटी।

Fire In Building
Fire In shop (Demo pic)

भार्गव कैंप अड्डे का ये बाजार घनी आबादी वाला एरिया है। यहां बाजार में 50 से ज्यादा दुकानें एक-दूसरे से सटी हुई हैं। आग के कारण पास की दो दुकानों की दीवारों और बोर्ड को भी नुकसान पहुंचा है।

बाजार में दहशत का माहौल

घटना के बाद कुछ समय के लिए बाजार में दहशत का माहौल बना रहा। एहतियात के तौर पर आसपास की दुकानों को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। लोगों का कहना है कि अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रशासन ने दुकानदारों से अपील की है कि वे अपनी दुकानों में बिजली के उपकरणों की समय-समय पर जांच करवाएं और अग्नि सुरक्षा के नियमों का पालन करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।



















Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *