डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab: आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, राज्य भर की 22 जिला परिषदों की 347 ज़ोन तथा 153 पंचायत समितियों की 2838 ज़ोन से सदस्यों के चुनाव हेतु आम चुनाव संतोषजनक एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए हैं। चुनावों के दौरान किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि या झड़प की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

आयोग पुनर्मतदान कराने के आदेश दिए
1. ब्लॉक समिति अटारी, ज़ोन नं. 08 (खासा) (बूथ नं. 52, 53, 54, 55) तथा ज़ोन नं. 17 (वरपाल कलां) (बूथ नं. 90, 91, 93, 94, 95) — जिला अमृतसर (Amritsar)।
2. ब्लॉक समिति चन्नणवाल (ज़ोन नं. 04), गांव रायसर पाटियाला (बूथ नं. 20) — जिला बरनाला।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
3. ब्लॉक कोट भाई, गिद्दड़बाहा, जिला श्री मुक्तसर साहिब में गांव बबानिया (बूथ नं. 63 और 64) तथा गांव मधीर (बूथ नं. 21 और 22)
4. गांव चन्न्हियां (पोलिंग स्टेशन 124) — जिला गुरदासपुर।
5. पोलिंग बूथ 72, पंचायत समिति भोगपुर (ज़ोन चिन्ह 4) — जिला जालंधर
पुनर्मतदान 16.12.2025 को प्रातः 08:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक कराया जाएगा तथा इन मतों की गणना 17.12.2025 को सामान्य मतगणना के साथ ही की जाएगी।






