डेली संवाद, जालंधर। Holiday News: आज पंजाब के जिला जालंधर (Jalandhar) में उस समय हड़कंप मच गया जब कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद सभी स्कूलों को खाली कर बच्चों को घर भेज दिया गया। कई स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई।
सभी स्कूलों में छुट्टी
वहीं इसके बाद जालंधर (Jalandhar) के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर और DC डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सभी स्कूलों की तलाशी ली जा रही है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
देर शाम तक सभी स्कूलों की छानबीन पूरी हो जाएगी। वहीं अभी तक कुछ संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। इसके साथ ही मंगलवार की छुट्टी को लेकर डीसी ने कहा कि मंगलवार को स्कूल खुलने या बंद रहने को लेकर अंतिम फैसला स्थिति की समीक्षा के बाद लिया जाएगा।






