डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिसके बाद स्कूलों को खाली करवा दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के KMV, सेंट जोसेफ और आईवी वर्ल्ड स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि बम से उड़ाने की थ्रेट कॉल केएमवी स्कूल की प्रिंसिपल को आया है। जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
वहीं थ्रेट कॉल मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने पेरेंट्स को फोन कर इसकी जानकारी दी और बच्चों को घर भेजा जा रहा है। यहां हम आपको बीता दें कि इससे पहले अमृतसर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि तलाशी अभियान में फिलहाल किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस स्थिति पर पूरी तरह से नज़र बनाए हुए है और लोगों से शांत रहने की अपील की गई है।






