डेली संवाद, मोहाली। Punjab: पंजाब के मोहाली (Mohali) जिले के सोहाना इलाके में सोमवार को चल रहे कबड्डी मैच के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। बोलेरो गाड़ी में सवार हमलावरों ने कबड्डी टूर्नामेंट को प्रमोट कर रहे खिलाड़ी राणा बलाचौरिया को निशाना बनाया।
इलाज के दौरान मौत
गोली उनके सिर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि राणा बलाचौरिया की शादी महज 10 दिन पहले ही हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर सेल्फी लेने के बहाने खिलाड़ी के पास पहुंचे और अचानक गोलियां चला दीं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
इस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात बंबीहा गैंग ने ली है। गैंग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राणा बलाचौरिया ने सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों का साथ दिया था, जिसके चलते यह हमला बदले की भावना से किया गया।
पंजाबी सिंगर भी कबड्डी मैच में आने वाले थे
घटना के समय मशहूर पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख भी कबड्डी मैच में आने वाले थे, लेकिन उनके पहुंचने से करीब आधे घंटे पहले ही यह वारदात हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
6 गोलियां चलीं, एक घायल हुआ
जानकारी के मुताबिक, यह मामला सेक्टर-82 के मैदान में सामने आया। यहां कबड्डी का मैच चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्हें पहले लगा कि पटाखे चल रहे हैं। करीब 6 राउंड फायरिंग हुई। उसके बाद हमलावर भाग गए। एक घायल हुआ है, जिसे अस्पताल ले जाया गया। लोगों ने बताया कि दर्शकों के ऊपर से गोलियां चली हैं।

लोगों ने बताया कि जब टीमें बाहर आई थीं, तब यह हमला हुआ। व्यक्ति के सिर और चेहरे पर गोलियां लगीं। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और वेदवान स्पोर्ट्स क्लब सोहाना की तरफ से यह कबड्डी कप करवाया जा रहा था। यह मैच लाइव चल रहा था। इसलिए, गोलियों की आवाज वहां के कैमरे में कैद हुई है।






