डेली संवाद, मजीठा। Punjab News: पंजाब (Punjab) में अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है। खबर है कि पंजाब में युवक की हत्या कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के थाना मजीठा के गांव गालोवाली कॉलोनी में आपसी झगड़े के दौरान एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान सरबजीत सिंह उर्फ साबी (30 वर्ष) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
बताया जा रहा है कि गांव गालोवाली कॉलोनी के एक घर में पार्टी चल रही थी, तभी कुछ लोगों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि कुछ लोगों ने सरबजीत सिंह उर्फ साबी पर तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने शुरू की जांच
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही मामला दर्ज कर जांच करनी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।






