डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है सुबह और शाम को ज्यादा ठंड होती है वहीं दोपहर को धूप के कारण थोड़ी कम हो जाती है वहीं सुबह घना कोहरा भी पड़ रहा है जिससे सड़क हादसे भी बढ़ रहे है।
वहीं मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे और ठंड की चेतावनी जारी की है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक सुबह और रात में घना कोहरा छाए रहने की आशंका है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
वहीं घने कोहरे दृश्यता काफी कम हो जाएगी। घने कोहरे और धुंध के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है। बता दे कि पंजाब और चंडीगढ़ इस समय कोहरे और धुंध से ढके हुए हैं।
इसके साथ ही मौसम विभाग (IMD) ने आज पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, मोगा, बठिंडा, बरनाला, मनसा, फिरोजपुर, फरीदकोट, फाजिल्का और मुक्तसर में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।






