डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के एक अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगा है जिसके चलते एक युवक की मौत हो गई है। वहीं परिवार ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया है।
अस्पताल में हुई सर्जरी
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के जोशी अस्पताल (Joshi Hospital) के डॉक्टरों पर युवक के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। दरअसल जालंधर के मखदूमपुरा के 17 साल का युवक अभिजीत सड़क हादसे का शिकार हो गया था जिसके बाद उसको जोशी अस्पताल में भर्ती कर वहां सर्जरी की गई।

वहीं सर्जरी के बाद युवक की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उसकी मौत हुई है। जिसके चलते मृतक के पिता ने मामले की शिकायत थाना 2 में दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करनी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
मृतक के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में शाम को ऑपरेशन के बाद डॉक्टर वरुण जोशी ने बताया कि पहली सर्जरी सफल रही है,लेकिन मरीज अभी भी होश में नहीं आया। वहीं रात को करीब 9 बजे के बाद में डॉक्टर ने बताया कि अभिजीत की मौत हो गई है।

इलाज में लापरवाही
परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने के कारण युवक की मौत हो गई है जिसके चलते उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं अस्पताल के डॉक्टरों ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है उनका कहना है कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं की गई है। उधर, जोशी अस्पताल के डाक्टर ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि इलाज सही तरीके से किया गया।






