डेली संवाद, नई दिल्ली। National Herald ED Case: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को कोर्ट ने राहत दे दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) परिवार को बड़ी राहत दी है। बताया जा रहा है कि अदालत ने मामले में मंगलवार को ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया है।
कोर्ट के स्पेशल जज ने अपने आदेश में कहा कि यह मामला किसी FIR पर आधारित नहीं, बल्कि एक निजी शिकायत पर आधारित है। इसलिए ED की ओर से प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत दायर शिकायत विचार योग्य नहीं है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
ED का आरोप था कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की संपत्तियों पर धोखाधड़ी के जरिए कब्जा कर ‘अपराध की आय’ को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए छिपाया गया। AJL, नेशनल हेराल्ड अखबार का प्रकाशक है और उसकी संपत्तियों की कीमत ED के मुताबिक 2,000 करोड़ से ज्यादा है।
क्या है नेशनल हेराल्ड केस
BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में एक याचिका दाखिल करते हुए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के ही मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीज, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे पर घाटे में चल रहे नेशनल हेराल्ड अखबार को धोखाधड़ी और पैसों की हेराफेरी के जरिए हड़पने का आरोप लगाया था।







