डेली संवाद, नई दिल्ली। Realme Narzo: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme आज भारतीय बाजार में अपने दो नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। खास बात यह है कि दोनों फोन में कंपनी की नई 7,000mAh ‘Titan Battery’ दी जाएगी, जिसे अब तक की सबसे पावरफुल बैटरी में से एक माना जा रहा है। Realme का दावा है कि ये स्मार्टफोन लंबा बैटरी बैकअप देने के साथ-साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे।
अलग-अलग डिजाइन के साथ एंट्री
Realme आज भारत में अपने दो नए डिवाइस लॉन्च करने जा रहा है जिसे कंपनी Realme Narzo 90 5G और Realme Narzo 90x 5G के नाम से पेश करने वाली है। कंपनी ये डिवाइस Realme Narzo 90 Series 5G के तहत पेश करने जा रही है, जिसमें दोनों मॉडल अलग-अलग डिजाइन के साथ एंट्री लेंगे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
कंपनी ने दोनों डिवाइस के लॉन्च से पहले ही आने वाले फोन के बारे में कई डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। सीरीज के दोनों फोन्स 7,000mAh की टाइटन बैटरी से लैस होंगे जिसके साथ 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
लॉन्च डिटेल्स
Realme इन दोनों डिवाइस को आज भारत में दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि डिवाइस को किसी खास लॉन्च इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा या ये एक सॉफ्ट लॉन्च होने वाला है।
कीमत
रिपोर्ट्स के अनुसार Realme Narzo 90 5G की कीमत लगभग 18 हजार रुपये तक हो सकती है। जबकि Narzo 90x 5G की कीमत 15 हजार रुपये तक हो सकती है। हालांकि, ये कीमत कथित तौर पर शुरुआती ऑफर्स और बैंक डिस्काउंट के बाद हो सकती हैं।
दोनों डिवाइस की MRP ज्यादा हो सकती है। लॉन्च के बाद आप दोनों डिवाइस को Amazon और Realme इंडिया स्टोर से खरीद सकेंगे। ई-कॉमर्स दिग्गज ने हैंडसेट के लॉन्च के लिए एक माइक्रोसाइट भी पहले ही लाइव कर दी है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Realme के इन दोनों डिवाइस में सेल्फी कैमरे के लिए होल-पंच कटआउट वाला डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है। डिस्प्ले 4,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर कर सकती है। साथ ही डिवाइस 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकते हैं।
कंपनी का कहना है कि दोनों हैंडसेट में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा देखने को मिलने वाला है। Realme के इन डिवाइस में AI Edit Genie, AI Editor, AI Eraser, और AI Ultra Clarity जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स भी देखने को मिलने वाले हैं।
7,000mAh की ‘टाइटन बैटरी’
कंपनी ने हाल ही में दोनों डिवाइस की टीजर इमेज भी शेयर की हैं जिससे पता चलता है कि Realme Narzo 90 5G इस साल की शुरुआत में पेश किए गए Realme Narzo 80 Pro 5G जैसा दिखाई देगा। जबकि Narzo 90x 5G का रियर डिजा इन Narzo 80x 5G जैसा होने की पुष्टि हो गई है।
बताया जा रहा है कि स्टैंडर्ड Narzo 90 5G मॉडल की मोटाई सिर्फ 7.79mm होने वाला है। इसके अलावा दोनों डिवाइस में 7,000mAh की ‘टाइटन बैटरी’ होने वाली है, जिसमें 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।








