Punjab: जिला परिषद और ब्लाक समिति चुनाव में AAP की बंपर जीत, काउंटिंग सैंटर पर जमकर बवाल

जिला परिषद की 347 सीटों में से 15 AAP की जीत हुई है। बाकी जगहों पर भी आम आदमी पार्टी ही नजर आ रही है।

Daily Samvad
3 Min Read
Jila Parishad Election
Highlights
  • ब्लॉक समिति की कुल 2838 सीट पर चुनाव
  • 2838 में से 249 पर AAP की जीत
  • जिला परिषद में चुनाव में AAP की बंपर जीत
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर/लुधियाना। Punjab Zila Parishad Block Samiti Election Vote Counting Live Update: पंजाब में जिला परिषद और ब्लाक समिति चुनाव के बाद आज वोटों की गिनती जारी है। इस दौरान कई काउंटिंग सैंटर पर जमकर बवाल हुआ है। अकाली दल के नेताओं ने सरकार पर धक्केशाही का आरोप लगाया है।

पंजाब (Punjab) में आज (17 दिसंबर) को जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए हुई वोटिंग की काउंटिंग हो रही है। जिला परिषद की 347 सीटों में से 15 AAP की जीत हुई है। बाकी जगहों पर भी आम आदमी पार्टी ही नजर आ रही है। दूसरे नंबर कहीं कांग्रेस है तो कहीं अकाली दल के प्रत्याशी हैं।

Aam Aadmi Party
Aam Aadmi Party

AAP की बड़ी जीत

इसी तरह ब्लॉक समिति की कुल 2838 सीटों में से 249 पर AAP की जीत हुई है। 1-1 सीट पर कांग्रेस, अकाली दल और अन्य आगे है। आपको बता दें कि जिला परिषद और ब्लाक समिति चुनाव के लिए वोटिंग 14 दिसंबर को हुई थी, जिसमें 40 फीसदी मतदान हुआ था।

यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर

ब्लॉक समिति रोपड़ के जोन 1 में आम आदमी पार्टी  (AAP) की जीत हुई है। वहीं, मोगा में ब्लाक समिति के जोन नंबर 1 में कांग्रेस की पवनदीप कौर 158 वोटों से जीतीं। मोगा ब्लॉक समिति दोलतपुरा जोन में शिरोमणि अकाली दल के गुरदर्शन सिंह ढिल्लों 9 वोटों से जीते हैं।

लुधियाना में जमकर हंगामा

खबर आ रही है कि लुधियाना के मुल्लांपुर दाखा के जीटीवी कॉलेज में बने काउंटिंग सेंटर में हंगामा मच गया। शिरोमणि अकाली दल व कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। पटियाला के नाभा रोड पर भी यही आलम दिखा।

Zila Parishad and Block Samiti Elections
Zila Parishad and Block Samiti Elections

इन जिलों के बूथों पर मतदान रद्द

इस दौरान 5 जिलों के 16 बूथों पर मतदान कैंसिल किया गया था, क्योंकि कुछ जगह बूथ कैप्चरिंग व प्रिंटिंग से जुड़ी खामियां सामने आई थीं। मामला निर्वाचन आयोग तक पहुंचा था। इसके बाद वहां 16 दिसंबर को दोबारा वोटिंग कराई गई।

196 उम्मीदवार सर्वसम्मति से चुने गए

जिला परिषद और ब्लॉक समिति के 196 उम्मीदवार बिना किसी विरोध के चुन लिए गए। इनमें जिला परिषद के 15 उम्मीदवार हैं। तरनतारन में 12 और अमृतसर में 3 उम्मीदवार को निर्विरोध चुनाव गया।

जबकि, ब्लॉक समिति में 181 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। इनमें तरनतारन में 98, अमृतसर में 63, होशियारपुर में 17, मलेरकोटला में 2 और SBS नगर में 1 शामिल हैं। सभी आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े हुए हैं।















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *