डेली संवाद, चंडीगढ़। Rain Alert In Punjab: आने वाले कुछ दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) ने 17 से 20 दिसंबर तक कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि 17 से 20 दिसंबर तक पंजाब और हिमाचल प्रदेश में बारिश होगी। 17 और 18 दिसंबर को हल्की बारिश और 19 और 20 दिसंबर को भारी बारिश की आशंका है।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
मानसून के दौरान पंजाब (Punjab) में भी अच्छी बारिश हुई। इसके बाद राज्य में बारिश रुक गई, लेकिन पंजाब का मौसम एक बार फिर अपना रंग दिखाएगा। इसके चलते मौसम विभाग (IMD) ने 17 से 20 दिसंबर के बीच पंजाब में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

भारी बारिश की चेतावनी
देश में मौसम एक बार फिर अपना कहर बरपाएगा। मौसम विभाग ने 17 से 20 दिसंबर के बीच उत्तराखंड, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, अंडमान और निकोबार, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।






