डेली संवाद, बरनाला। Punjab News: शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अकाली दल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नेताओं को पार्टी से बाहर कर रास्ता दिखा दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने डोगर सिंह (उगोके) और भगवान सिंह भाना को पार्टी से बाहर कर दिया है। दोनों पर पार्टी अनुशासन का सख्ती से पालन करते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने का आरोप लगा है।
यह भी पढ़ें: डंकी रूट का मास्टर माइंड जालंधर में, ED की कार्रवाई के बाद हड़कंप, 12 ट्रेवल एजैंट रडार पर
यह कार्रवाई सर्कल प्रधान कमलजीत सिंह मौड़ की सिफारिश तथा भगतपुरा मौड़ से उम्मीदवार महिंदर सिंह की शिकायत के आधार पर की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे अधिकृत अकाली दल के उम्मीदवार का खुलेआम विरोध किया।






